पाकिस्तान में सुरक्षा बलाें के साथ मुठभेड़ में 15 विद्राेही मारे गए

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |
पाकिस्तानी सुरक्षा बल


इस्लामाबाद, 18 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलाें के साथ दाे अलग अलग मुठभेड़ाें में कम से कम 15 विद्राेही लड़ाके मारे गए हैं।

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार काे यह जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलाें के साथ 15 और 16 नवंबर को हुई मुठभेड़ाें में 15 विद्राेही लड़ाके मारे गए हैं।

आईएसपीआर के मुताबिक विद्राेहियाें की मौजूदगी की सूचना मिलने पर, सुरक्षा बलों ने डेरा इस्माइल खान जिले के कुलाची इलाके में एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान विद्राेहियाें के सरगना आलम महसूद सहित दस अन्य विद्रोही लड़ाके मारे गए ।

एक अन्य अभियान में उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले के दत्ता खेल इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाँच और विद्राेहियाें के मारे जाने की खबर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags