यूक्रेन ने पहली बार रूस के भीतर सैन्य ठिकानों पर दागे अमेरिकी एटीएसीएमएस मिसाइल, कीव ने बताया “महत्वपूर्ण विकास”

युगवार्ता    18-Nov-2025
Total Views |

कीव, 18 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन की सेना ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने अमेरिका से प्राप्त लंबी दूरी की एटीएसीएमएस बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल रूस के भीतर सैन्य ठिकानों पर किया है। यह पहली बार है जब कीव ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि वह इन उन्नत अमेरिकी मिसाइल प्रणालियों का उपयोग रूसी क्षेत्र में कर रहा है। सेना ने इसे युद्ध के मोर्चे पर “एक महत्वपूर्ण विकास” करार दिया।

यूक्रेन ने कहा कि यह हमला अमेरिकी सहायता से मिली उन्नत क्षमताओं का हिस्सा है और भविष्य में भी लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमता का इस्तेमाल जारी रहेगा। सैन्य जनरल स्टाफ द्वारा जारी बयान में कहा गया, “एटीएसीएमएस सहित लंबी दूरी की स्ट्राइक क्षमताओं का उपयोग जारी रहेगा।”

कीव को एटीएसीएमएस मिसाइल सिस्टम 2023 में मिला था, लेकिन उस समय अमेरिका ने इसके उपयोग पर सख़्त प्रतिबंध लगा रखे थे। यूक्रेन को इन्हें केवल अपने कब्जे वाले क्षेत्रों तक सीमित रूप से उपयोग करने की अनुमति थी। यूक्रेन की लगभग 20% भूमि वर्तमान में रूस के कब्जे में है।

नवंबर 2024 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह प्रतिबंध हटा दिया, जिसके बाद पहली बार यूक्रेन को रूसी क्षेत्र के भीतर सैन्य लक्ष्यों पर इन मिसाइलों का उपयोग करने की खुली अनुमति मिली। हालांकि, यह कदम अमेरिकी राजनीति में विवाद का कारण बना था और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उस समय इस निर्णय की आलोचना की थी।

अब यूक्रेन अमेरिका से 2,500 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलों की मांग कर रहा है। कीव का कहना है कि इन मिसाइलों से रूस को वार्ता की मेज पर लाने का दबाव बनाया जा सकेगा।

हालांकि, ट्रंप प्रशासन की ओर से इस मांग पर सकारात्मक संकेत नहीं मिले हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस महीने कहा कि वह “वास्तव में” इन मिसाइलों को यूक्रेन को बेचने पर विचार नहीं कर रहे।

यूक्रेन का यह हमला दर्शाता है कि युद्ध मैदान में उसकी क्षमताएँ और रणनीतिक पहुंच पहले की तुलना में काफी बढ़ गई हैं। वहीं रूस द्वारा संभावित जवाबी कार्रवाई और संघर्ष के और बढ़ने की आशंकाएँ भी तेज हो गई हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags