
कीव, 19 नवंबर (हि.स.)। यूक्रेन के पश्चिमी शहर टर्नाेपाेल में एक इमारत काे निशाना बनाकर रात भर किए गए रूस के मिसाइल और ड्रोन हमलों में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 66 अन्य घायल हुए हैं।
यूक्रेनी अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियाें ने बताया कि टर्नोपोल में रूसी हमले से एक 'अपार्टमेंट' भवन में आग लग गई जिसमें 19 लाेगाें के मारे जाने और 66 अन्य के घायल हाेने की खबर है।
राज्य आपातकालीन सेवा (एसईएस) के अनुसार, घायलों में 16 बच्चे भी शामिल हैं।
यह हमला रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान पश्चिमी यूक्रेन पर किए गए रूस के सबसे घातक हमलों में से एक माना जा रहा है। हमलों का मुख्य निशाना ऊर्जा और परिवहन बुनियादी ढांचा था, जिसके कारण देश के कई क्षेत्रों में सर्द मौसम में आपातकालीन बिजली कटौती लागू करनी पड़ी।
इस बीच ऊर्जा मंत्रालय के अनुसार, सात क्षेत्रों में ऊर्जा संयत्राें को नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियाें ने बताया कि रूसी सेना ने रात भर में 470 से अधिक ड्रोन और 48 मिसाइलें दागीं जिससे लविव शहर में भारी विस्फाेट हुए जबकि कीव के निवासियों को मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी।
बचाव कार्यकर्ता मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं।
खबराें के मुताबिक, टर्नोपोल के अलावा लविव, इवानो-फ्रैंकिव्स्क और खार्किव जैसे क्षेत्रों पर भी रूसी ड्रोन हमले हुए, जिसमें खार्किव में 32 लोग घायल हुए। रजेशाें और लुब्लिन हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने सहयोगी देशों से रूस पर अधिक दबाव डालने और यूक्रेन को अतिरिक्त हवाई रक्षा मिसाइलें उपलब्ध कराने की अपील की है। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, “यह युद्ध का क्रूर चेहरा है, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।”
रूस ने इन हमलों को यूक्रेन के उसके यहां नागरिक लक्ष्यों पर किए गए हमलों की जवाबी कार्रवाई करार दिया हैै, लेकिन यूक्रेनी पक्ष इसे युद्ध अपराध करार दे रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल