
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)।कार्लो एंसेलोटी की कोचिंग में खेल रही ब्राज़ील की टीम ने मंगलवार को लिले में ट्यूनीशिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच 1-1 से ड्रा खेला।
2026 विश्व कप की तैयारी के लिए यह मुकाबला ब्राज़ील के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।
इन-फॉर्म 18 वर्षीय स्टार एस्टेवाओ ने पेनल्टी के जरिए गोल दागा, लेकिन लुकास पाक्वेटा ने देर से मिली पेनल्टी का मौका गंवा दिया, जिससे ब्राज़ील जीत दर्ज करने से चूक गया।
दक्षिण अमेरिकी क्वालिफायर में पांचवें स्थान पर रहने और पिछले महीने जापान से 3-2 से हार झेलने के बाद ब्राज़ील का प्रदर्शन लगातार अस्थिर बना हुआ है।
एंसेलोटी ने मैथ्यूस कुन्हा, विनीसियस जूनियर, रोड्रिगो और एस्टेवाओ जैसे चार फॉरवर्ड के साथ मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारी। इसके बावजूद, ट्यूनीशिया ने पहले हाफ के मध्य में अली अब्दी के शानदार पास पर हज़ेम मास्तौरी के गोल से बढ़त बना ली।
हाफ़टाइम से ठीक पहले वीएआर ने हैंडबॉल के लिए ब्राज़ील को पेनल्टी दिलाई, जिस पर एस्टेवाओ ने अपना पांचवां अंतरराष्ट्रीय गोल दर्ज किया।
मैच के 78वें मिनट में ब्राज़ील को एक और पेनल्टी मिली, लेकिन सब्स्टीट्यूट पाक्वेटा ने एस्टेवाओ की जगह स्पॉट किक लेते हुए गेंद को क्रॉसबार के ऊपर मार दिया, जिससे बढ़त का मौका हाथ से निकल गया। 89वें मिनट में एस्टेवाओ के गिराए जाने पर ब्राज़ील ने तीसरी पेनल्टी की मांग की, लेकिन वीएआर समीक्षा के बाद भी रेफरी ने खेल जारी रहने दिया।
अन्य अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली परिणाम:
सेनेगल ने सादियो माने के पहले हाफ में हैट्रिक की बदौलत केन्या को 8-0 से रौंदा।
अफ्रीकी चैंपियन कोट डी’आइवोर (आइवरी कोस्ट) ने सऊदी अरब से हार के बाद ओमान को 2-0 से मात दी।
अल्जीरिया ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया, जिसमें रियाद महरेज़ गोल स्कोरर रहे।
मोरक्को ने युगांडा पर 4-0 की आसान जीत दर्ज की।
वहीं, अगले साल पहली बार विश्व कप खेलने जा रहा उज्बेकिस्तान ईरान के खिलाफ 0-0 ड्रॉ खेला, जिसमें मैनचेस्टर सिटी डिफेंडर अब्दुकोदिर खुशनोव को रेड कार्ड मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे