
अर्जुन को क्वार्टरफाइनल में चीन के वेई यी ने हराया
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। गोवा में जारी चेस वर्ल्ड कप में भारतीय चुनौती का अंत हो गया है। भारत के दूसरे वरीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी बुधवार को क्वार्टरफाइनल में चीन के वेई यी से टाईब्रेक में हारकर बाहर हो गए।
क्लासिकल दौर के दोनों मुकाबले ड्रॉ रहने के बाद मैच रैपिड टाईब्रेक में गया। पहले टाईब्रेक गेम में काले मोहरों से खेलते हुए अर्जुन ने दबाव झेलते हुए ड्रॉ निकाला, लेकिन दूसरे गेम में सफेद मोहरों का फायदा नहीं उठा पाए और 79 चालों में मुकाबला गंवा बैठे।
टाईब्रेक में खिलाड़ियों को 15 मिनट का समय और प्रत्येक चाल पर 10 सेकंड का इंक्रीमेंट मिलता है। पहले गेम में अर्जुन की स्थिति कमजोर हो गई थी, लेकिन उन्होंने किसी तरह स्टेलमेट निकालकर मैच बचाया। हालांकि निर्णायक दूसरे गेम में वेई यी ने बढ़त हासिल कर जीत दर्ज की।
यह लगातार दूसरा वर्ल्ड कप है जिसमें अर्जुन क्वार्टरफाइनल में ही रुक गए। 2023 में भी वे इसी चरण में अपने हमवतन प्रज्ञानानंद से हारकर बाहर हुए थे।
भारत की ओर से 24 खिलाड़ियों ने इस घरेलू वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, लेकिन अंतिम आठ में पहुंचने वाले एकमात्र भारतीय अर्जुन ही थे। अब सेमीफाइनल में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं होगा।
अर्जुन की हार के साथ ऐसा माना जा रहा है कि फिडे कैंडिडेट्स 2026 में भारत की ओर से केवल प्रज्ञानानंद ही प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्होंने पहले ही कैंडिडेट्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे