ईडी ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में लालू परिवार के करीबी को किया गिरफ्तार

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |
ईडी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 19 नवंबर (हि.स)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी मामले में लालू प्रसाद के परिवार के कथित करीबी सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है। यह मामला गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ा है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि ईडी ने गुरुग्राम में घर खरीदारों के साथ कथित धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद परिवार के करीबी सहयोगी माने जाने वाले रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी के अनुसार कात्याल को गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे आगे की जांच के लिए छह दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है। ईडी की यह जांच मुख्य रूप से गुरुग्राम के सेक्टर 70 में स्थित 14 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैले क्रिश फ्लोरेंस एस्टेट में फ्लैटों की डिलीवरी न करने के आरोपों से संबंधित है। यह आवास परियोजना कत्याल की कंपनी एंगल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड विकसित कर रही थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags