सीतारमण ने बैंकिंग,वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |
वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ निर्मला सीतारमण


वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ निर्मला सीतारमण


नई दिल्‍ली, 19 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को नई दिल्ली में आगामी केंद्रीय बजट 2026-27 के संबंध में बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा क्षेत्र विशेषज्ञों के साथ सातवें बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।

वित्‍त मंत्रालय ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी बयान में कहा कि बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ सातवें बजट-पूर्व परामर्श इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) के सचिव, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार और वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी ने एक्‍स पोस्‍ट पर जारी बयान में बताया कि आज राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व बैठक में सहभागिता की। इस बैठक में बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पंकज चौधरी के मुताबिक बैठक के दौरान आगामी बजट से संबंधित महत्वपूर्ण वित्तीय सुधारों, बैंकिंग, वित्त और बीमा क्षेत्र में संभावित अवसरों तथा सामने आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्‍होंने कहा कि इस मंथन का सकारात्मक प्रभाव निश्चित रूप से बजट 2026 में परिलक्षित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags