
- इस बार 16 टीमें कुल 41 मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। इस बार 16 टीमें कुल 41 मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी। फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि तंजानिया पहली बार अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा लेगा और अपने पदार्पण मैच में उसका सामना वेस्टइंडीज से होगा। सभी वार्म-अप मैच 9 से 14 जनवरी के बीच खेले जाएंगे।
उद्घाटन दिवस के मुकाबले (15 जनवरी)
भारत बनाम अमेरिका – क्वीन्स स्पोर्ट्स क्लब
जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड – ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब
तंजानिया बनाम वेस्ट इंडीज – एचपी ओवल, नामीबिया
टूर्नामेंट प्रारूप
टूर्नामेंट में चार-चार टीमों के चार ग्रुप होंगे। इसके बाद सुपर सिक्स चरण, फिर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला होगा।
मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 16 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ विंडहोक में खेलेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक भिड़ंत 17 जनवरी को बुलावायो में होगी।
आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमेशा से भविष्य के सितारों को दुनिया के सामने लाने का मंच रहा है। ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और शुभमन गिल जैसे कई दिग्गज इसी प्रतियोगिता से निखरे हैं। उन्होंने कहा कि 2026 संस्करण युवा खिलाड़ियों के लिए अपने सपनों को उड़ान देने का बड़ा मौका है। साथ ही उन्होंने तंजानिया का पहली बार स्वागत भी किया।
वार्म-अप मैच (9 से 14 जनवरी)
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज आदि टीमें विभिन्न स्थलों पर अभ्यास मुकाबले खेलेंगी। सभी मैच सुबह 09:30 बजे से शुरू होंगे।
मुख्य टूर्नामेंट मैच (15 जनवरी से 7 फरवरी)
15 जनवरी से 31 जनवरी तक ग्रुप स्टेज और सुपर सिक्स मुकाबले खेले जाएंगे।
3 और 4 फरवरी को सेमीफाइनल होंगे, जिसके लिए 5 फरवरी रिजर्व डे रखा गया है।
फाइनल 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा, जबकि 7 फरवरी को रिजर्व डे रखा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे