
रायपुर, 19 नवंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर में हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी तोमर की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है।रायपुर में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने बुधवार शाम को मौदहापारा थाने पहुंचकर गिरफ्तारी दी है। मौदहापारा पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद थाने से ही उन्हें जमानत दे दी है। इस दौरान राज शेखावत ने कहा कि सात दिसंबर को तय किया गया है कि आंदोलन अपने समय पर होगा।
उन्होंने आरोपित सूदखोर कथित तौर पर छत्तीसगढ़ करणी सेना के पदाधिकारी वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक एवं टीआई के घर में घुसने की धमकी दी थी। शेखावत के पहुंचते ही थाने के बाहर समर्थक मौजूद थे, जिन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था कि अपराधी कोई भी हो, छोड़ा नहीं जाएगा।
शेखावत की धमकी के बाद मौदहापारा थाने में थानेदार योगेश कश्यप ने शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में इंस्पेक्टर योगेश कश्यप ने आपराधिक धमकी, लोक सेवक को धमकाने और सम्मान को ठेस पहुंचाने का जिक्र किया था। बुधवार को वो अपनी गिरफ्तारी देने रायपुर पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि वीरेंद्र तोमर पर रंगदारी, सूदखोरी, धमकी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि वह जरूरतमंद लोगों को ऊंचे ब्याज पर पैसे देता था और फिर रकम न लौटाने पर धमकी और मारपीट करता था। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में उसके खिलाफ दर्ज केसों के बाद वह महीनों से फरार चल रहा था। तोमर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम एमपी, यूपी और हरियाणा तक भेजी गई थी। कई हफ्तों की मोबाइल ट्रैकिंग और टॉवर डंप विश्लेषण के बाद आखिरकार ग्वालियर में उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वीरेंद्र तोमर की गिरफ़्तारी के बाद पुलिस ने उसका जुलूस निकाला।इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस अधिकारियों के घर घुसकर प्रदर्शन करने की धमकी दी थी। शेखावत ने फेसबुक लाइव में कहा था कि तोमर कोई आतंकवादी था क्या, जिसका जुलूस निकाला गया?। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने ऐसा कर समाज का अपमान किया है। वीरेंद्र तोमर वर्तमान में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा