


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की उत्पादन क्षमता को दोगुनी करके 98 लाख टन तक करने की योजना की घोषणा की।
इस्पात मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को सेल के राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में एक आधुनिक इस्पात निर्माण सुविधा का उद्घाटन किया। कुमारस्वामी ने इस अवसर पर क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए इस परियोजना के महत्व को रेखांकित भी किया।
कुमारस्वामी ने आरएसपी को भारत की इस्पात यात्रा का एक स्तंभ बताते हुए कहा कि देश के पहले सार्वजनिक क्षेत्र के एकीकृत इस्पात संयंत्र का दौरा करना एक गर्व का क्षण था। उन्होंने कहा, छह दशकों से भी अधिक समय से आरएसपी न केवल संचालित है, बल्कि फल-फूल रहा है। यह हमारे घरेलू इस्पात उद्योग की एक प्रमुख कंपनी और आधारशिला के रूप में उभरा है।
मंत्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में लगभग 1,100 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से निर्मित आधुनिक 1 एमटीपीए स्लैब कास्टर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने कोक ओवन बैटरी 7 और निर्माणाधीन नए पेलेट प्लांट की प्रगति का निरीक्षण किया।
कुमारस्वामी ने विस्तार के एजेंडे की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, हम आरएसपी के विस्तार की योजना बना रहे हैं, जिसमें करीब 30,000 करोड़ रुपये की लागत से आरएसपी की क्षमता को दोगुना करना। उन्होंने कहा, हम लगभग 9,000 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र का आधुनिकीकरण भी कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि आरएसपी विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और भविष्य के लिए तैयार रहे।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ओडिशा खान समूह ने इस वर्ष उत्पादन में 5 फीसदी से अधिक की वृद्धि की है और वित्त वर्ष 2025-26 में करीब 15 मिलियन टन को पार करने की उम्मीद है, जिससे आरएसपी के लिए कच्चे माल की मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित होगी। कुमारस्वामी ने आरएसपी कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, मैं उत्पादन, उत्पादकता और तकनीकी-आर्थिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार के लिए आरएसपी कर्मचारियों को बधाई देता हूं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर