लोकसभा अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |
लोकसभा अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि


लोकसभा अध्यक्ष ने इंदिरा गांधी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर बुधवार को संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई सांसदों और पूर्व सांसदों ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह और राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को नमन किया।

गौरतलब है कि संविधान सदन (पुराना संसद भवन) के केंद्रीय कक्ष में इंदिरा गांधी के चित्र का अनावरण तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमण ने 19 नवंबर 1987 को किया था।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags