प्रधानमंत्री मोदी ने इंदिरा गांधी और रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |
पंतप्रधान मोदी


नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और स्वतंत्रता संग्राम की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए लिखा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्मृति इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। साथ ही एक अलग पोस्ट में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साहस और पराक्रम की भी सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके संघर्ष की कहानी आज भी देशवासियों को उत्साह और जोश से भर देती है।

उन्होंने कहा कि मां भारती की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों को जोश और जुनून से भर देती है। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके त्याग और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags