सैफ अली खान ने अंधेरी में 30.45 करोड़ रुपये के दो ऑफिस खरीदे

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |
सैफ अली खान - फोटो सोर्स एक्स


बॉलीवुड सितारे अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल, महंगी कारों और आलीशान प्रॉपर्टीज़ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं पटौदी परिवार के नवाब और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, जो इन दिनों रियल एस्टेट में लगातार बड़े निवेश कर रहे हैं। हाल ही में सैफ ने मुंबई में अपने नए ऑफिस सेटअप के लिए दो कमर्शियल स्पेस खरीदे हैं, जिनकी कीमत सुनकर हर कोई हैरान है।

रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान ने मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी में 30.45 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत चुकाकर दो कमर्शियल ऑफिस स्पेस खरीदे हैं। यह प्रॉपर्टी मुंबई के प्रीमियम बिज़नेस एड्रेस, 'कनकिया वॉल स्ट्रीट' में स्थित है। नई खरीदी गई जगह का कुल क्षेत्रफल 5,681 वर्ग फुट है। इसके साथ ही सैफ को इस डील में छह कार पार्किंग स्पॉट भी मिले हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरी प्रॉपर्टी अमेरिकी दवा कंपनी एपिओर फार्मास्युटिकल ने सैफ को बेची है। इस डील के साथ सैफ अली खान ने अपने रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक और प्रीमियम स्पेस जोड़ लिया है। सैफ अली खान पहले भी भारत और विदेश में कई प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ खरीद चुके हैं। उनकी लाइफस्टाइल और निवेश के फैसले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और यह नई खरीद उसी दूरदर्शी निर्णय क्षमता का एक और उदाहरण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Tags