
नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स)। सुदीप फार्मा लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 14 नवंबर को खुलेगा। निवेशक इसमें 25 नवंबर तक निवेश के लिए बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 563-593 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
सुदीप फार्मा लिमिटेड ने अपने पहले आईपीओ के लिए 1 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर का मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 563 से 593 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना इस आईपीओ से 895 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी के मुताबिक निवेशक इसमें न्यूनतम 25 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 25 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।
सुदीप फार्मा लिमिटेड का यह आईपीओ 95 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रमोटर एवं प्रमोटर समूह द्वारा शेयरधारकों को 800 करोड़ रुपये में 13,490,726 शेयरों तक की बिक्री पेशकश का संयोजन है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 75.8 करोड़ रुपये का उपयोग नंदेसरी फैसिलिटी 1, गुजरात स्थित उत्पादन लाइन के लिए मशीनरी की खरीद और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में पूंजीगत व्यय के लिए करेगी। इसके अलावा बाकी रकम का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए किया जाएगा। इससे कंपनी अपने संचालन को विस्तार देने और टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की योजना बना रही है।
सुदीप फार्मा लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी-ड्रिवन कंपनी है, जो एक्सीपियंट्स और स्पेशलिटी इंग्रेडिएंट्स का निर्माण करती है। इन उत्पादों का इस्तेमाल दवा उद्योग, खाद्य उद्योग और न्यूट्रिशन सेक्टर में किया जाता है। इसके अलावा कंपनी पूरी तरह इन-हाउस टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिसमें एनकैप्सूलेशन, स्प्रे ड्राइंग, ग्रेन्यूलेशन, ब्लेंडिंग और लिपोसोमल प्रिपरेशन जैसी एडवांस प्रक्रियाएं शामिल हैं। कंपनी की पहुंच 100 से ज्यादा देशों में है और यह अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अमेरिका, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और एशिया-पैसिफिक जैसे बड़े बाजारों में मजबूत उपस्थिति रखती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर