- राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार पर हुई चर्चा
भुवनेश्वर, 19 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने बुधवार को लोकसेवा भवन में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात की। इस दौरान राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के आधुनिकीकरण और विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में केंद्रीय आदिवासी मामलों के राज्य मंत्री जुएल ओराम भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि प्लांट के आधुनिकीकरण का कार्य प्रगति पर है और अब विस्तार के लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करने की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसपी का विस्तार राज्य की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान कर, उनकी सहमति के आधार पर ही भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता एक अतिरिक्त मुख्य सचिव करेंगे। यह समिति स्थानीय लोगों से संवाद कर सभी मुद्दों का समाधान सुनिश्चित करेगी।
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने विस्तार परियोजना को आगे बढ़ाने में मुख्यमंत्री और मंत्री जुएल ओराम के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। बैठक में राउरकेला में एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य सचिव मनोेज आहूजा, इस्पात एवं खनन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुरेंद्र कुमार, राजस्व विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवरंजन कुमार सिंह, उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हेमंत शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव शाश्वत मिश्रा, केंद्रीय इस्पात सचिव संदीप पोंडरिक, सेल के चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश तथा सेल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो