कंबोडिया से 11 लाख की विदेशी सिगरेट लेकर अमृतसर पहुंचा यात्री हवाई अड्डे पर पकड़ा गया

युगवार्ता    19-Nov-2025
Total Views |

चंडीगढ़, 19 नवंबर (हि.स.)। कस्टम विभाग ने अमृतसर स्थित गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए करीब 11 लाख रुपये कीमत की विदेशी सिगरेटों की खेप बरामद की है। यह सिगरेट कंबोडिया से अमृतसर आया एक यात्री अपने साथ लाया था। पूछताछ पर यात्री सिगरेट के दस्तावेज नहीं पेश कर पाया।

जानकारी के अनुसार ये यात्री कंबोडिया से पहले मलेशिया गया था, जिसके बाद ये यात्री अमृतसर पहुंचा। सामान की जांच के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी सिगरेटें निकली, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया। यात्री को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम विभाग मामले की आगे जांच कर रहा है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री किस नेटवर्क के लिए यह तस्करी कर रहा था। यह भी जांच की जा रही है कि यह यात्री विदेशी सिगरेट की इतनी बड़ी खेप लेकर कंबोडिया से आया था या मलेशिया से।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Tags