हांगकांग सिक्सर्स 2025 की शुरुआत 7 नवंबर से, पहले दिन क्लासिक प्रतिद्वंद्विता मचाएंगी धूम

युगवार्ता    02-Nov-2025
Total Views |
हांगकांग सिक्सेस 2025


नई दिल्ली, 02 नवंबर (हि.स.)। हांगकांग सिक्सेस 2025 की शुरुआत 7 नवंबर से हो रही है। प्रतियोगिता के सारे मैच हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट नौ नवंबर तक खेला जाएगा, जिसके सारे मैच हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होंगे। तीन दिनों तक अनोखे छह-ओवर प्रारूप में रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें शामिल हैं, जिन्हें चार पूल में बांटा गया है। शीर्ष अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी इस खेल के सबसे मनोरंजक आयोजनों में से एक के लिए एक साथ आएंगे।

पहले दिन दस मैच खेले जाएंगे, जो क्रिकेट के एक जोशीले सप्ताहांत की शुरुआत करेंगे। इनमें से तीन मुकाबले पहले दिन धूम मचाने के लिए तैयार हैं, जो अपने इतिहास और प्रतिस्पर्धात्मकता के लिए जाने जाते हैं।

भारत बनाम पाकिस्तान (सात नवंबर दोपहर 3:35 बजे हांगकांग समय, दोपहर 1:05 बजे भारतीय समय)भारत और पाकिस्तान मैच हमेशा उच्च तीव्रता वाला होता है। पूल सी में होने वाला यह मुकाबला टूर्नामेंट के सबसे प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक है। दिनेश कार्तिक भारत की कप्तानी करेंगे। उनके साथ स्टुअर्ट बिन्नी होंगे। वहीं अब्बास अफरीदी पाकिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। यह मुकाबला अपने उत्साही प्रशंसकों के लिए जाना जाता है। शुक्रवार दोपहर जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो प्रशंसक खचाखच भरे स्टेडियम की उम्मीद कर सकते हैं।

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (सात नवंबर दोपहर 2:40 बजे हांगकांग समय, दोपहर 12:10 बजे भारतीय समय)गत विजेता श्रीलंका टीम पूल डी में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में करेगी। लाहिरू मदुशंका की अगुवाई वाली श्रीलंका पिछले साल ट्रॉफी जीतने के बाद अपने खिताब की रक्षा के लिए मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। बांग्लादेश 2024 में सेमीफाइनल में पहुंचा था और इस बार अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान अकबर अली के नेतृत्व में एक कदम और आगे बढ़ने का लक्ष्य रखेगा। दोनों टीमों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले खिलाड़ी हैं, जो दोनों टीमों के बीच एक कड़े मुकाबले का आधार तैयार करते हैं।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (सात नवंबर शाम 4:30 बजे हांगकांग, दोपहर 2:00 बजे भारतीय समयानुसार)क्रिकेट की सबसे पुरानी प्रतिद्वंद्विता हांगकांग में देखने को मिलेगी जब पूल बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें 2008 के हांगकांग सिक्सेस फ़ाइनल में आमने-सामने हुई थीं, जहां इंग्लैंड विजयी रहा था। इस साल भी उनके बीच मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए बेताब होंगी।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags