
नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो), अंतरिक्ष की दुनिया में कामयाबी का नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है। इसरो ने 4,000 किलोग्राम से अधिक वजनी कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 की लांचिंग की तैयारियां पूरी कर ली हैं जो रविवार शाम पांच बजकर 26 मिनट पर आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित होगा। इसकी लांचिंग से पहले इसरो के चेयरमैन नारायणन की अगुवाई में वैज्ञानिकों के दल ने भगवान श्री वेंकटेश्वर से सैटेलाइट के सफल लांचिंग के लिए आशीर्वाद मांगा।
4,000 किग्रा से अधिक वजन के कम्युनिकेशन सैटेलाइट सीएमएस-3 आज प्रक्षेपित किए जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसरो के बयान के मुताबिक 'सीएमएस-03 एक मल्टी-बैंड कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो भारतीय जमीन समेत एक बड़े समुद्री इलाके में सर्विस देगा। इसक वजन लगभग 4,400 किग्रा है और यह भारतीय जमीन से जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (जीटीओ) में लॉन्च होने वाला सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट होगा। इस पेलोड में C, एक्सटेंडेड C, और Ku बैंड पर वॉइस, डेटा और वीडियो लिंक के लिए ट्रांसपोंडर शामिल हैं।'
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश