देव स्पोर्ट्स एवं एसवीएन वॉलीबाल के फाइनल में

युगवार्ता    02-Nov-2025
Total Views |
एनवीएन की टीम


कलरव : बास्केटबाल में एनवीएन, पीआरएस, एसआईएस की दोहरी जीत

प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। देव स्पोर्ट्स स्कूल एवं एसवीएन ने शकुन विद्या निकेतन में आयोजित कलरव में वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। बास्केटबाल में एनवीएन, पीआरएस, एसआईएस को दोहरी जीत मिली।

नैनी स्थित शकुन विद्या निकेतन स्कूल परिसर में रविवार को वॉलीबाल के सेमीफाइनल में देव स्पोर्ट्स स्कूल ने रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल को 25-13, 25-12 से हराया। दूसरे सेमीफाइनल में शकुन विद्या निकेतन (एसवीएन) ने केवीएस नैनी को 25-18, 25-27 से हराया।

बास्केटबाल में बालक वर्ग में एसवीएन ने एमपीवीएम को 34-30, पीआरएस ने एसवीएन को 10-8, एसआईएस ने एसवीएन को 20-5, एसवीए ए ने जेटीएस को 18-11 से हराया। बालिका वर्ग में एसआईएस ने एसजेसी गर्ल्स स्कूल को 9-0, एसवीएन ने एमपीवीएम को 14-3, पीआरएस ने एसआईएस को 24-6 से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Tags