छत्तीसगढ़ दौरे की झलकियां साझा कर प्रधानमंत्री ने जनता के उत्साह के लिए जताया आभार

युगवार्ता    02-Nov-2025
Total Views |
नरेन्द्र मोदी


नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने छत्तीसगढ़ दौरे की झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर की। प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर अटल नगर में रोड शो के दौरान जनता के जोश और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने जिस उत्साह और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया, वह अभिभूत कर देने वाला था।

प्रधानमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि उन्हें नवा रायपुर में बने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन करने का अवसर मिला। यह भवन ग्रीन बिल्डिंग की अवधारणा पर तैयार किया गया है, जो सौर ऊर्जा से चलेगा और वर्षा जल को भी सहेजेगा। यह भवन ‘विकसित छत्तीसगढ़’ की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यहां भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। इस मौके पर उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

प्रधानमंत्री ने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में उन बच्चों से भी मुलाकात की, जिन्होंने जन्मजात हृदय रोगों को मात दी है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने उन्हें नई ऊर्जा दी।

मोदी ने कहा कि विधानसभा भवन के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने राज्य की 25वीं वर्षगांठ के जश्न को और खास बना दिया।

प्रधानमंत्री ने नवा रायपुर में ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर ‘शांति शिखर’ का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि यह केंद्र आधुनिकता और अध्यात्म का संगम है और आने वाले समय में साधना और विश्व शांति का प्रमुख केंद्र बनेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Tags