बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार का सुपर संडे, प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो

युगवार्ता    02-Nov-2025
Total Views |
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली, 2 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिहाज से आज सुपर संडे साबित होने जा रहा है।तमाम पार्टियों के दिग्गज नेता आज बिहार के विभिन्न हिस्सों में अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार अभियान का हिस्सा बनने जा रहे हैं।राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार अभियान में उतरेंगे और आरा, नवादा और पटना में अलग-अलग चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज उनकी पहली जनसभा आरा में दोपहर 1.30 बजे होगी। जहां वे जनता से एनडीए उम्मीदवार को जिताने की अपील करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की दूसरी सभा नवादा में दोपहर 3.30 बजे होगी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राजधानी पटना पहुंचेंगे, जहां वे शाम 5.25 बजे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 5.30 बजे पटना में भव्य रोड शो करेंगे। उनका यह रोड शो दिनकर गोलंबर से शुरू होकर नाला रोड, बारी पथ, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान स्थित उद्योग भवन तक निर्धारित है। कार्यक्रम के आखिरी चरण में वे शाम 6:45 बजे पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

Tags