कांगाें में नाव पलटने के बाद 64 लोग लापता

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |

किंशासा, 20 नवंबर (हि.स.)। अफ्रीकी देश कांगो (डीआरसी) के कसाई प्रांत की संकुरु नदी में एक नाव के पलटने के बाद कम से कम 64 लोग लापता बताए गए हैं।

चीन की संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय अधिकारियाें के हवाले से यह जानकारी दी। अधिकारियाें के मुताबिक 13 नवंबर को नाव संकुरु प्रांत के बेना डिबेले बंदरगाह से राजधानी किंशासा के लिए निकली थी, जो लगभग आठ साै किलाेमीटर से ज़्यादा दूर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, नाव पानी के भंवर में फंसने के बाद पलट गई। इसमें करीब 120 लोग सवार थे, जिनमें से सिर्फ़ 50 को ही बचाया जा सका है। बाकी सभी लोग अभी तक लापता हैं। इस बाबत राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।हालांकि अब किसी के बचने की संभावना काफी कम हाे गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags