गाजा में इजराइल का हवाई हमला, 4 लोगों की मौत, 18 घायल

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
इजराइल-हमास संघर्ष


गाजा, 20 नवंबर (हि.स.)। गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से के खान युनिस में गुरुवार को इजराइली हवाई हमलों में 4 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने इजराइली हमलों के शिकार लोगों को फिलिस्तीनी नागरिक होने का दावा करते हुए कहा कि वे विस्थापितों के बीच रह रहे थे।

इजराइली सेना के मुताबिक उसके विमानों ने “मध्य गाजा में जमीन पर संदिग्ध गतिविधि में लगे आतंकवादियों पर हमला किया, जो सेना के लिए खतरा थे।” इन हवाई हमलों में 4 लोगों की मौत हो गई जिसे स्थानीय निवासियों और चिकित्सकों ने स्थानीय नागरिक बताया।

इस बीच फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दावा किया है कि युद्धविराम के बाद इजराइली हमलों में अबतक 312 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है, जिनमें से लगभग 150 लोग पिछले सप्ताह एक ही दिन उस दौरान मारे गए, जब इजराइल ने अपने सैनिकों पर हमले का बदला लिया। इजराइल का दावा है कि युद्धविराम शुरू होने के बाद उसके 03 सैनिक मारे गए हैं।

गाैरतलब है कि 10 अक्टूबर को अमेरिकी मध्यस्थता में इजराइल और हमास के बीच हुए युद्धविराम से दो वर्षों से जारी युद्ध को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका और लाखों फिलिस्तीनी नागरिकों को घरों को लौटने का मौका मिला। इस दौरान इजराइल ने अपने सैनिकों को पीछे हटाया और वहां सहायता आपूर्ति बढ़ाई गई।

युद्धविराम के तहत हमास ने गाजा में बंद 20 जीवित इजराइली बंधकों को रिहा किया, बदले में इजराइल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों और युद्ध की परिस्थितियों के दौरान हिरासत में लिए गए फिलिस्तीनी लोगों को छोड़ा। हमास ने 28 मृत बंधकों के शव सौंपे, जबकि इजराइल ने 360 फिलिस्तीनी लड़ाकों के शव लौटाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल

Tags