

नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को कहा कि भारत में इजराइली कंपनियों के लिए निवेश के असीमित अवसर हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के उद्योग बुनियादी ढांचे के विकास, विनिर्माण और कृत्रिम मेधा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ा सकते हैं।
तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर गए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री गोयल भारत-इजराइल व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच असीमित संभावनाएं और क्षमताएं हैं। गोयल ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच सहयोग के अन्य क्षेत्रों में वित्तीय प्रौद्योगिकी, कृषि प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग, क्वांटम कंप्यूटिंग, औषधि, अंतरिक्ष और रक्षा शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कई ऐसी चीजें हैं, जो भारत को एक आकर्षक निवेश गंतव्य बनाते हैं। इनमें लोकतंत्र, जनसंख्या संबंधी लाभांश, डिजिटलीकरण, तेज गति विकास और निर्णायक नेतृत्व शामिल हैं।
इसी कार्यक्रम में इजराइल के आर्थिक मामलों के मंत्री नीर बरकत ने कहा कि भारतीय बुनियादी ढांचा कंपनियां यहां आकर बोली लगा सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत-पश्चिम एशिया यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) भी सहयोग बढ़ाने का एक अवसर प्रदान करता है। सितंबर, 2023 में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान आईएमईसी पहल को अंतिम रूप दिया गया था।
गोयल इजराइल में 60 सदस्यीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। यह पहली बार है, जब कोई भारतीय वाणिज्य मंत्री इजराइल की यात्रा कर रहा है। वह द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए नेताओं और कंपनी प्रमुखों से मिलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर