प्रणवी उर्स ने रचा इतिहास, पुरुष खिलाड़ियों को पछाड़ आईजीपीएल मुंबई खिताब जीता

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
भारतीय गोल्फर


मुंबई, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय गोल्फ में एक नया इतिहास तब बना जब प्रणवी उर्स ने पुरुष खिलाड़ियों के साथ खेले जाने वाले आईजीपीएल इनवाइटेशनल मुंबई में शानदार जीत दर्ज की। यह पहली बार है जब किसी भारतीय महिला गोल्फर ने पुरुषों के बीच आयोजित किसी प्रोफेशनल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है।

बॉम्बे प्रेसिडेंसी गोल्फ क्लब के पार-68 कोर्स पर खेले गए फाइनल राउंड में प्रणवी ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए 8-अंडर 60 का कार्ड जमा किया, जो पूरे सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। आईजीपीएल में अपना पहला मुकाबला खेल रहीं प्रणवी, रातोंरात लीडर और अपने बॉयफ्रेंड करणदीप कोचर से दो शॉट पीछे थीं। लेकिन फाइनल दिन उनकी सधी हुई गोल्फ और लगातार आठ बर्डीज़ ने उन्हें कुल 14-अंडर पर पहुंचा दिया। कोचर ने बेहतरीन खेल के साथ 64 का कार्ड बनाया और दो ईगल लगाए, लेकिन वे 12-अंडर पर दूसरे स्थान पर रहे।

कोचर ने प्रणवी की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे शुरुआत से ही लग रहा था कि वह जीतेंगी। वह पूरे सप्ताह कमाल खेलती रहीं और आज तो वह सभी को पछाड़ गईं।”

प्रणवी ने जीत के बाद कहा, “अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मैंने यह कर दिखाया। लड़कों के साथ खेलना एक अलग अनुभव है और यह फॉर्मेट हमें अपने खेल का स्तर परखने का बेहतरीन मौका देता है।”

तीसरे स्थान पर रहे सचिन बैंसोया ने 6-अंडर 62 का मजबूत फाइनल राउंड खेला, लेकिन कुल 11-अंडर के स्कोर के बावजूद शीर्ष दो खिलाड़ियों को पकड़ नहीं सके। पिछले आईजीपीएल इवेंट के विजेता पुखराज सिंह गिल 8-अंडर के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि युवा अमेचर रणवीर मित्रो ने शानदार 7-अंडर 61 खेलकर पांचवां स्थान हासिल किया।

प्रणवी पूरे दिन बोगी-फ्री रहीं और फ्रंट नाइन में चार तथा बैक नाइन में चार बर्डीज़ के साथ मजबूत बढ़त बनाए रखी। 16वें होल पर बर्डी ने उनकी जीत लगभग पक्की कर दी, जिसके बाद 18वें होल पर एक और बर्डी ने इतिहास को मुहर दे दी। इस जीत के साथ प्रणवी ने 22.5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी हासिल की, जबकि कोचर को रनर-अप के रूप में 15 लाख रुपये मिले।

कुछ समय पहले कलाई की चोट से उबरकर लौटीं प्रणवी ने कहा, “चोट के बाद वापसी आसान नहीं थी, लेकिन मैंने खुद को तैयार किया और अच्छा प्रदर्शन कर अपने एलईटी कार्ड की स्थिति भी मजबूत कर ली है।”

अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में मनव शाह छठे स्थान पर रहे, जबकि वाणी कपूर ने भी मजबूत वापसी करते हुए टॉप-10 में जगह बनाई। आईजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट के लीडर अमन राज, अनुभवी एसएसपी चौरसिया, उदयन माने समेत कई दिग्गज संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags