अफगान उद्योग मंत्री से वार्ता में विदेश मंत्री ने भारत के सहयोग की प्रतिबद्धता को दोहराया

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
अफगान उद्योग मंत्री के साथ विदेश मंत्री


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को अफगानिस्तान के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अलहाज नूरुद्दीन अजीजी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इसमें विदेश मंत्री ने अफगान जनता के विकास और भलाई के प्रति भारत के सहयोग को दोहराया।

वार्ता के बाद विदेश मंत्री ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि आज शाम नई दिल्ली में अफ़गानिस्तान के इंडस्ट्री और कॉमर्स मिनिस्टर, अलहाज नूरुद्दीन अज़ीज़ी से मिलकर खुशी हुई। हमारे व्यापार, संपर्क और लोगों के बीच संबंधों को मज़बूत करने के तरीकों पर चर्चा हुई। अफ़गानिस्तान के लोगों के विकास और भलाई के लिए भारत का सपोर्ट दोहराया।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के संबंधों में नई गर्मजोशी आई है। अफगान विदेश मंत्री की भारत यात्रा के बाद भारत ने अपने अफगान मिशन को दूतावास का दर्जा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Tags