
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। आज की तेजी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक अपने 1 साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने में सफल रहे। हालांकि ये दोनों सूचकांक अपने ऑल टाइम हाई लेवल तक नहीं पहुंच सके। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.52 प्रतिशत और निफ्टी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज दिनभर के कारोबार के दौरान आईटी, डिफेंस और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह ऑटोमोबाइल, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और मेटल इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर रियल्टी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और फार्मास्यूटिकल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। इसी तरह कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर और टेक इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज आमतौर पर बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 476.42 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 475.74 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 68 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,353 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,865 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,307 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 181 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,837 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,277 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,560 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर बढ़त के साथ और 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 284.45 अंक की मजबूती के साथ 85,470.92 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद पहले घंटे में इस सूचकांक की चाल में उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन सुबह 10 बजे के बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर बाद सेंसेक्स 615.23 अंक उछल कर 85,801.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया, सेंसेक्स का ये पिछले 52 हफ्ते का सर्वोच्च स्तर है। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद मुनाफा वसूली के कारण बिकवाली का मामूली दबाव भी बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 170 अंक फिसल कर 446.21 अंक की तेजी के साथ 85,632.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 79.45 अंक उछल कर 26,132.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद पहले घंटे के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के करीब ये सूचकांक 194 अंक की मजबूती के साथ पिछले 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 26,246.65 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचने के बाद आखिरी 1 घंटे के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव भी बना। इस बिकवाली की वजह से निफ्टी ऊपरी स्तर से 50 अंक से ज्यादा फिसल कर 139.50 अंक की बढ़त के साथ 26,192.15 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से आयशर मोटर्स 3.32 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 2.29 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.21 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.99 प्रतिशत और टेक महिंद्रा 1.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स 1.17 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.03 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 0.78 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.54 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.48 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक