यूट्यूब ने एसजीपीसी के गुरबाणी चैनल को सात दिन के लिए किया सस्पेंड, भाजपा ने की केन्द्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
भाजपा के महासचिव तरुण चुग


नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। यूट्यूब ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के गुरवाणी चैनल को सात दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है। यूट्यूब के इस कदम की भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा करते हुए केन्द्र सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की है।

भाजपा के महासचिव तरुण चुग ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गुरबाणी मानवता और सेवा का संदेश है, जो जाति-पाति से ऊपर उठकर जीवन को मार्गदर्शन देती है। यूट्यूब ने इसे प्रचारित करने वाले चैनल पर 7 दिन की रोक लगाई, यह निंदनीय है। गुरबाणी घर-घर पहुंचकर श्रद्धा और शिक्षा फैलाती है, यूट्यूब को तुरंत यह सस्पेंशन हटाना चाहिए। उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से तुरंत हस्तक्षेप कर चैनल को बहाल करने की मांग करते हुए इस मामले की गहन जांच करने की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Tags