ट्रंप ने कहा- न्यूयॉर्क सिटी के मेयर ममदानी से शुक्रवार को होगी व्हाइट हाउस में मुलाकात

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
631c712250d7135be50a60641573b8a4_451290200.jpg


वाशिंगटन, 20 नवंबर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और हाल में ही न्यूयॉर्क सिटी के निर्वाचित महापौर भारतीय मूल के जोहरान ममदानी शुक्रवार को आमने-सामने होंगे। ट्रंप ने अपने मुखर आलोचक ममदानी के मुलाकात करने के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। मदनानी मशहूर भारतीय फिल्मकार मीरा नायर के पुत्र हैं।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को अपने ट्रुथ सोशल में मदनानी से व्हाइट हाउस में शुक्रवार को होने वाली मुलाकात की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बैठक का विवरण बाद में दिया जाएगा। ममदानी के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हमारे मुलाकात के आग्रह को स्वीकार कर लिया है। दोनों की मुलाकात शुक्रवार को वाशिंगटन में होगी। यहां यह महत्वपूर्ण है कि ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की थी कि वे ममदानी से वाशिंगटन में मिलेंगे, लेकिन उन्होंने उस समय तारीख की घोषणा नहीं की थी।

मेयर ममदानी मशहूर फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रो. महमूद ममदानी के बेटे हैं। उनका जन्म और पालन-पोषण युगांडा के कंपाला में हुआ और सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए थे। ममदानी ने 2018 में अमेरिका की नागरिकता हासिल की।

एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिन पहले ममदानी ने व्हाइट हाउस से बातचीत का इंतजामम करने के लिए संपर्क किया था। ममदानी के प्रवक्ता डोरा पेकेक ने बुधवार रात एक बयान में कहा, मेयर और राष्ट्रपति के बीच वाशिंगटन में होने वाली मुलाकात में लोगों की सुरक्षा, वित्तीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

ममदानी ने सोमवार को कहा था कि महंगाई की वजह से लोग न्यूयॉर्क शहर से बाहर जा रहे हैं। ट्रंप प्रशासन की आर्थिक नीतियां न्यूयॉर्क में रहने वालों पर भारी पड़ रही हैं। सनद रहे, ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो का समर्थन किया था। साथ ही खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट बताने वाले ममदानी को बार-बार कम्युनिस्ट कहा।

ट्रंप ने चार नवंबर के चुनाव से ठीक पहले चेतावनी दी थी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क शहर के लिए पूरी तरह से आर्थिक और सामाजिक आपदा साबित होगी। ममदानी ने भी अपने विजयी भाषण में ट्रंप को चुनौती दी। उन्होंने कहा था कि अब न्यूयॉर्क की ताकत प्रवासी होंगे। अब शहर एक प्रवासी के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags