डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र जाॅन ट्रंप ने पत्नी के साथ किया ताजमहल का दीदार

युगवार्ता    20-Nov-2025
Total Views |
जूनियर ट्रंप ताज महल पर


ताजमहल परिसर में अपनी पत्नी के साथ जॉन ट्रंप


आगरा, 20 नवंबर (हि.स.)। अमेरिक के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुत्र जॉन ट्रंप ने गुरुवार को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान ताज महल परिसर और आसपास सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था रही।

गुरुवार को विशेष विमान से जॉन ट्रप दोपहर करीब 12.30 बजे खेरिया एयरपोर्ट आगरा पर उतरे। जॉन के साथ उनकी पत्नी थीं। एयरपोर्ट से जूनियर ट्रंप का काफिला सीधे होटल अमर विलास पहुंचा। यहां जॉन ट्रंप और उनकी पत्नी ने इंडियन कॉन्टिनेंटल लंच किया। होटल में कुछ देर रुकने के बाद बाद गोल्फ कार्ट से वे पूर्वी दरवाजे से प्रवेश कर ताजमहल परिसर पहुंचे। जूनियर ट्रंप ने ताजमहल के सामने अपनी पत्नी संग फोटो भी खिंचवाई।

ताज भ्रमण के दौरान उनके साथ सुरक्षा कर्मी भी थे। इस दौरान जिला प्रशासन ने ताजमहल परिसर और आसपास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। पूरे इलाके में दो सौ पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति के बेटे के भ्रमण के चलते खुफिया एजेंसियां पहले से ही सतर्क रहीं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलिनिया ट्रंप, पुत्री इवांका ट्रम्प के और दामाद जैरेड कुशनर के साथ ताजमहल का दर्शन किया था, लेकिन तब जूनियर डोनाल्ड यानी जॉन ट्रंप नहीं आए थे। जॉन ट्रंप राजस्थान के उदयपुर शहर में 21 व 22 नवंबर को अपने मित्र की शादी में भाग लेने भारत आए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vivek Upadhyay

Tags