चंडीगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। यू-ट्यूब के नियमों का उलंघन करने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल एसजीपीसी, श्री अमृतसर को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है। जब 19 नवंबर की शाम को श्री हरिमंदिर साहिब से प्रतिदिन होने वाले साहिब के पाठ का सीधा प्रसारण जारी था, उसी दौरान यह कार्रवाई लागू हुई।
यू-ट्यूब के अनुसार 31 अक्टूबर को अपलोड किये गए एक वीडियो पर उनकी नीति के अंतर्गत आपत्ति जताई गई है। वीडियो में एक सिख प्रचारक द्वारा सिख इतिहास से जुड़े तथ्यों और 1984 की घटनाओं से संबंधित संदर्भ प्रस्तुत किए गए थे। वीडियो में सिख योद्धाओं के बारे में ऐतिहासिक विचार साझा किए गए थे, जिन्हें यू-ट्यूब ने अपनी कंटेंट गाइडलाइन का उल्लंघन माना।
इसके चलते चैनल की गतिविधियों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। एसजीपीसी ने यू-ट्यूब को अपना सिख दृष्टिकोण और वीडियो का ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य विस्तार से भेज दिया है। एसजीपीसी ने आश्वस्त किया है कि मुख्य चैनल बहाल होने तक गुरबाणी का नियमित प्रसारण बिना रुकावट जारी रहेगा, ताकि भक्तजन पहले की तरह ही आध्यात्मिक रूप से जुड़ सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा