पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में फैक्टरी में गैस धमाका, 15 की मौत

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
3e012ac821ded5dec93eb09439cb0de4_999726356.jpg


4f7360b8516d68c531276607af347ac7_212931407.jpg


इस्लामाबाद, 21 नवंबर (हि.स.)। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक फैक्टरी में हुए गैस धमाके में कम से कम 15 लोगों की जान चली गई। इस विस्फोट में कई अन्य घायल भी हुए हैं। प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। उन्होंने फैसलाबाद कमिश्नर से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, फैसलाबाद कमिश्नर ने इस घटना पर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि आज फैसलाबाद के मलिकपुर इलाके के पास एक फैक्टरी में हुए गैस धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई दूसरे घायल हो गए। इससे पहले रेस्क्यू 1122 ने शुरुआती बयान में कहा था कि यह घटना तड़के फैक्टरी के बॉयलर में धमाके के बाद से हुई। इससे फैक्टरी और आसपास के कई आवास धराशायी हो गए।

हालांकि बाद में रेस्क्यू 1122 ने धमाके की वजह गैस का लीक होना बताया। इसकी पुष्टि फैसलाबाद कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर के कार्यालय से जारी बयान में भी की गई। बयान में कहा गया कि फैक्टरी में कोई बॉयलर नहीं था। मलिकपुर इलाके में चार फैक्टरी चल रही थीं। गैस लीकेज की वजह से एक फैक्टरी में आग लग गई और लपटों ने दूसरी फैक्टरियों को भी चपेट में ले लिया। इलाके के सात घर भी प्रभावित हुए। रेस्क्यू 1122 के मुताबिक, धमाके से फैक्टरी और आसपास के घरों की छतें गिर गईं।

कमिश्नर कार्यालय के बयान में कहा गया है कि घायलों में से 10 को एलाइड अस्पताल ले जाया गया और तीन को प्राथिमक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना की जांच के लिए पांच अधिकारियों की जांच टीम बनाई गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव अभियान पूरा हो चुका है। कमिश्नर राजा ने कहा, ''हम हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के दुख में शामिल हैं।''

रेस्क्यू 1122 के अनुसार ग्लू फैक्टरी में जिला आपातकालीन अधिकारी की देखरेख में राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया। इसमें 20 से अधिक एम्बुलेंस और फायर टेंडर की मदद ली गई। फैसलाबाद कंट्रोल रूम को सुबह 5:28 बजे ग्लू फैक्टरी में धमाके के बारे में सूचना मिली। टीम फौरन मौके पर पहुंची और मलबे को साफ करना शुरू किया।

मुख्यमंत्री मरियम नवाज के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। उन्होंने दुखी परिवारों के प्रति संवेदना जताई और फैसलाबाद कमिश्नर से घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

नेशनल ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महासचिव नासिर मंसूर ने मजदूरों की मौत पर दुख जताया है। यूनियन की विज्ञप्ति में कहा गया है, फैक्टरियां मजदूरों के लिए मौत का जाल बन गई हैं और उद्योगपति मौत के सर्टिफिकेट बांट रहे हैं। उन्होंने सरकार और श्रम विभाग पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मजदूरों की मौत के लिए पंजाब सरकार सीधे तौर पर जिम्मेदार है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल में फैसलाबाद की एक टेक्सटाइल मिल में स्टीम बॉयलर में हुए धमाके में एक दर्जन मजदूर घायल हो गए थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags