
लखनऊ, 21 नवंबर (हि.स.)। विकसित युवा, विकसित भारत की थीम के साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी की मेजबानी के लिए तैयार है। अपनी तहज़ीब और शानदार मेहमाननवाज़ी के लिए मशहूर यह शहर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के हीरक जयंती (25वीं जयंती) समारोह का गवाह भी बनेगा। इसमें आने वाले कैडेट्स को विश्वस्तरीय
सुविधाएं और खानपान उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है।
शहर के वृंदावन योजना में डिफेंस एक्सपो ग्राउंड पर 23 से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस वैश्विक मंच पर देश-विदेश से तीस हजार से अधिक भारतीय और 1500 विदेशी स्काउट्स एंड गाइड्स कैडेट्स भाग लेंगे। यह आयोजन न केवल युवाओं की ऊर्जा और अनुशासन का उत्सव होगा, बल्कि भारत के विकास, नवाचार और सांस्कृतिक गौरव का भी जीवंत प्रतीक बनेगा। पहली बार आयोजित हो रहे ड्रोन शो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब, और ग्लोबल विलेज के रूप में स्थापित यह मिनी सिटी इसे एक आधुनिक रूप देंगी। कैडेट्स लखनऊ के मशहूर खानपान के साथ बनारस, पूर्वांचल और बुंदेलखंड के मशहूर पकवानों का भी स्वाद का आनंद ले सकेंगे ।
व्यवस्थाओं से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि इस जम्बूरी के लिए 300 एकड़ में फैले इस आयोजन स्थल पर 3,500 से अधिक टेंट, 2,200 शौचालय, 1,700 स्नानघर और 100 से अधिक रसोई की व्यवस्था की गई है। जम्बूरी में प्रदर्शनी और नवाचार का विशेष आकर्षण होगा। ग्लोबल विलेज, आर्मी प्रदर्शनी, एयर अग्निवीर प्रदर्शनी, यूपी का ओडीओपी एक्सपो, रोबोटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शनी जैसी पहल युवाओं को प्रेरित करेंगी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय ड्रोन शो 75 वर्ष की स्काउटिंग यात्रा को प्रदर्शित करेगा। स्मार्ट आईडी कार्ड प्रतिभागियों की सुरक्षा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। व्हाट्सएप नेटवर्क सभी प्रतिभागियों को रियल-टाइम अपडेट और सूचना उपलब्ध कराएगा। उन्हाेंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी प्रतिभागियों के लिए भोजन व्यय की प्रतिपूर्ति की घोषणा की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह