सामाजिक और जलवायु संकट से लड़ने काे आईआईटी खड़गपुर और डब्ल्यूजीएफ ने एमओयू पर किए हस्ताक्षर

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
आईआईटी खड़गपुर और विल्स ग्लोबल फाउंडेशन


आईआईटी खड़गपुर और विल्स ग्लोबल फाउंडेशन


आईआईटी खड़गपुर और विल्स ग्लोबल फाउंडेशन


खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 21 नवंबर (हि.स.)। आईआईटी खड़गपुर और विल्स ग्लोबल फाउंडेशन (डब्ल्यूजीएफ) के बीच एक महत्वपूर्ण साझेदारी के साथ इम्पैक्ट राइज कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में दोनों संस्थानों ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके माध्यम से जल, स्वास्थ्य, ऊर्जा, शिक्षा, आजीविका और सतत विकास जैसे प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्णय लिया गया।

आईआईटी खड़गपुर के निदेशक प्रो. सुमन चक्रवर्ती ने इस अवसर पर कहा कि आइए हम अपनी प्रयोगशालाओं में निर्माण करें, परिसर में उसका परीक्षण करें और फिर सतत तकनीकों को पूरे विश्व तक पहुंचाएं। उनके इस कथन ने संस्था के सामाजिक एवं वैश्विक उत्तरदायित्व को नई दिशा देने का कार्य किया।

डब्ल्यूजीएफ यूएसए के अध्यक्ष रतन अग्रवाल तथा डब्ल्यूजीएफ इंडिया की अध्यक्ष सुजाता रॉय की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की। इसके साथ ही निर्भया दीदी ने जमीनी स्तर पर सामाजिक-तकनीकी विकास की आवश्यकता और उसके प्रभाव पर महत्वपूर्ण विचार साझा किए।

यह साझेदारी सामाजिक और जलवायु संकट से लड़ने के लिए शोध, नवाचार, कौशल विकास और उद्यमिता को नए आयाम देने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम मानी जा रही है।

संस्थान ने बताया कि आने वाले महीनों में इस साझेदारी के अंतर्गत कई परियोजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा, जिनका लक्ष्य समाज में ठोस और सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

Tags