शाही शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे जूनियर ट्रम्प

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
शाही शादी में शामिल होने उदयपुर पहुंचे जूनियर ट्रम्प


उदयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। झीलों की नगरी उदयपुर में हो रही शाही शादी में शामिल होने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड जॉन ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शुक्रवार रात को उदयपुर पहुंचे। वे यहां अमरीकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना (एलिजाबेथ) और वामसी गडिराजू के विवाह समारोह में आए हैं।

उदयपुर में एयरपोर्ट पर फैंस की भीड़ से घबराए जूनियर ट्रम्प थोड़े असहज हुए। सुरक्षाकर्मियों से बात कर फिर उतरे और एयरपोर्ट के अंदर चले गए। इसके बाद अमरीकी सुरक्षा एजेंसी के कहने पर पुलिस ने सभी पत्रकारों, लोगों को 100 फीट और दूर खड़ा किया। करीब 5 मिनट बाद वे बाहर आए। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। एयरपोर्ट के बाहर कई लोगों ने उनके फोटो और वीडियो बनाए। उदयपुर में प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल व पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने उनकी अगवानी की।

उदयपुर पहुंचने पर जूनियर ट्रम्प के ठहरने का इंतजाम पिछोला झील किनारे स्थित फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में किया गया है, जहां शादी में तीन दिनों के लिए सभी 82 कमरे और तीन लग्जरी सुइट बुक कर लिए गए हैं। इनमें से महाराजा सुइट की कीमत करीब 10 लाख रुपये प्रतिदिन बताई जा रही है।

इस बीच, शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्म आयोजित हुई, जिसमें परिजन और खास मेहमान शामिल हुए। होटल परिसर को हल्दी सेरेमनी के अनुरूप विशेष शैली में सजाया गया, जहां अतिथियों ने पारंपरिक संगीत पर झूमकर उत्सव का आनंद लिया।

दोपहर में बॉलीवुड स्टार्स माधुरी दीक्षित, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सेनन और सिंगर सोफिया चौधरी डबोक एयरपोर्ट पहुंचीं। कृति सेनन देर शाम होटल लीला पैलेस में अपनी प्रस्तुति के लिए रिहर्सल करती दिखाई दीं। वहीं अभिनेता शाहिद कपूर भी शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंचे और एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों का अभिवादन किया।

मुख्य विवाह समारोह 23 नवम्बर को जगमंदिर में होगा, जिसके बाद 24 नवम्बर तक अलग-अलग उत्सव चलते रहेंगे। सिटी पैलेस के माणक चौक और जनाना महल में 80 फीट लंबा आकर्षक स्टेज तैयार किया गया है। शादी में शामिल होने लिए करण जौहर, जाह्नवी कपूर, वरुण धवन भी शुक्रवार रात उदयपुर पहुंच गए हैं। इधर, शुक्रवार देर रात 2 बजे जेनिफर लोफेज उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी। जेनिफर की शनिवार को माणक चौक में स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Tags