भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान की पहल अहमः एल. मुरुगन

युगवार्ता    21-Nov-2025
Total Views |
सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन। फोटो - फाइल


पणजी, 21 नवंबर (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री एल. मुरुगन ने कहा है कि उनके मंंत्रालय की तरफ से आईआईटी और आईआईएम की तरह भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान की पहल की गई है। यह पहल भारतीय मनोरंजन जगत को रचनात्मकता के साथ उसके तकनीकी पक्ष को भी मजबूती देगी। यह ऑरेंज इकोनॉमी को सपोर्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करेगी।

गोआ के पणजी में 56वें ​​भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान कला अकादमी में हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान युवा क्रिएटर्स को तकनीकी सहायता, तकनीकी पाठ्यक्रम प्रदान कर रहा है और हम प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हैं।

56वें ​​भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि पहली बार इसमें आम लोग शामिल हो रहे हैं और यह जनता का महोत्सव बन रहा है। आईएफआई इस साल युवा रचनाकारों को एक मंच देने जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 75 युवा प्रतिभाओं को वैश्विक स्तर पर ले जाने का अवसर दिया गया था। अब, हर साल यह संख्या बढ़ रही है और 130 युवा रचनात्मक प्रतिभा इसमें शामिल हैं। इस लिहाज से मंच बहुत महत्वपूर्ण है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर युवा प्रतिभा को एक मौका देता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन बुधौलिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश

Tags