एशेज : ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट, हेड ने खेली 123 रन की तूफानी पारी

युगवार्ता    22-Nov-2025
Total Views |
ऑस्ट्रेलिया


पर्थ, 22 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पांच मैचों की एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। यह मैच महज दो दिन में समाप्त हो गया। इंग्लैंड की टीम शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 164 रन सिमट गई थी। इससे ऑस्ट्रेलिया पर उनकी कुल बढ़त 204 रन की हुई और उनके सामने इंग्लैंड टीम ने 205 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मात्र 28.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे ट्रेविस हेड ने 83 गेंद में 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 123 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन 49 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे।

मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में 172 रन पर बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली 132 रन पर सिमटी। इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 40 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 164 रन बनाए और कुल बढ़त 204 रन की हुई। इससे ऑस्ट्रेलिया टीम को 205 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट से जीत हासिल कर ली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत शानदार रही। पारी की शुरुआत करने उतरे ट्रेविस हेड ने जेक वेदराल्ड के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे की। पहले विकेट के लिए हेड और वेदराल्ड ने 75 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी का अंत वेदराल्ड के विकेट के साथ हुआ। वेदराल्ड 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 117 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया। हेड 83 गेंदो पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 123 रन की पारी खेलकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 51 रन और कप्तान स्टीव स्मिथ दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज करते हुए ब्राइडन कार्स ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड की दूसरी पारीवहीं, दूसरी पारी में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका जैक क्राउली के रूप में लगा। वह दूसरी पारी में भी खाता नहीं खोल सके। इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप ने संभल कर बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी का अंत डकेट के विकेट के साथ हुआ। उन्हाेंने 28 रन बनाए।

76 रन के कुल स्कोर पर इंग्लैड ने तीन विकेट गवाएं। ओली पोप 33 रन, जो रूट 8 रन और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले आउट हो गए। कप्तान बेन स्टोक्स भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। जेमी स्मिथ के रूप में इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। जेमी ने 15 रन बनाए। इसके बाद ब्राइडन कार्स और गस एटकिंसन ने आठवें विकेट के लिए 50 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार ले गए। कार्स 20 रन बनाकर और एटकिंसन 37 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने 4 रन का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट को तीन-तीन विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में मात्र 132 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत खराब रही। डेब्यू खिलाड़ी जेक वेदराल्ड खाता खोले बिना आउट हुए। इसके बाद मार्नस लाबुशेन 9 रन, स्टीव स्मिथ 17 रन और उस्मान ख्वाजा दो रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड 21 रन, कैमरून ग्रीन 24 रन और एलेक्स कैरी ने 26 रन की पारियां खेली, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार गया। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिक पाया और पूरी टीम 132 रन पर सिमट गई। मिचेल स्टार्क 12 रन, ब्रेंडन डोगेट ने नाबाद 7 रन बनाए।

इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच विकेट लिए, जबकि ब्राइडन कार्स ने तीन और जोफ्रा आर्चर ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारीइस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में 172 रन बनाए। टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन ब्रूक ने बनाए। उन्होंने 61 गेंदों में 5 चाैके और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। ओली पोप ने 58 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए। इन दोनों के अलावा जेमी स्मिथ ने 22 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन और बेन डकेट ने 20 गेंदों में 21 रन का योगदान दिया।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सात विकेट झटके, जबकि डोगेट को दो विकेट मिले। एक विकेट कैमरून ग्रिन ने लिया।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags