
टोक्यो, 22 नवंबर (हि.स.)। भारतीय राइफल निशानेबाज महित संधू ने टोक्यो (जापान) में खेले जा रहे डेफलिंपिक्स-2025 में एक और पदक जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन महिला स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे प्रतियोगिता में उनके पदकों की संख्या 4 हो गई।
फाइनल मुकाबले में संधू ने 456.0 अंक के स्कोर के साथ अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। कोरिया की डैन जियोंग ने 453.5 अंक के साथ रजत पदक, जबकि हंगरी की मीरा जुजाना बियातोव्स्की ने 438.6 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। भारत की दूसरी निशानेबाज नताशा जोशी फाइनल में 417.1 के स्कोर के साथ 5वें स्थान पर रहीं।
महित ने क्वालीफिकेशन में 585-31x का स्कोर बनाया था। इसमें नीलिंग में 194, प्रोन में 198 और स्टैंडिंग में 193 अंक थे। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक डेफलिंपिक्स में 14 पदक जीते हैं, जिनमें पांच स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह