गुवाहाटी टेस्ट : पहले दिन का खेल समाप्त, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 247 रन

युगवार्ता    22-Nov-2025
Total Views |
कुलदीप


गुवाहाटी, 22 नवंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। गुवाटाही के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 6 विकेट खोकर 247 रन बना लिए हैं। सेनुरन मुथुसामी 25 रन और काइल वेरेन्ने एक रन बनाकर नाबाद हैं।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम को सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा। उन्होंने मार्करम को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। मार्करम ने 38 रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव ने रेयान रिकेल्टन को पवेलियन भेजा। रिकेल्टन ने 35 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका का 166 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा लगा। कप्तान टेम्बा बावुमा 92 गेंदों में पांच चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप यादव ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर मेहमान टीम को चौथा झटका दिया। स्टब्स 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका को 201 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। वियान मुल्डर 13 रन बनाकर आउट हुए। अफ्रीकी टीम का छठा विकेट टोनी डी जोर्जी के रूप में गिरा। उन्होंने 28 रन की पारी खेली।

भारत के लिए पहले दिन स्पिनर कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को 30 रन से हराया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags