
नोट- यह खबर फोटो कैप्शन में सुधार के साथ दोबारा जारी की गई है।
-अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी
उदयपुर, 22 नवंबर (हि.स.)। उदयपुर में रॉयल वेडिंग का जश्न इन दिनों अपने चरम पर है। शहर का माहौल सितारों की चकाचौंध और मेहमानों की रौनक से खिल उठा है। शुक्रवार की शाम तो मानो बॉलीवुड की रंगीन दुनिया झीलों के इस शहर में उतर आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अपनी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन के साथ पहुंचे और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ स्टेज पर जमकर थिरके। तीनों का यह मनमोहक डांस देखकर मेहमान तालियां बजाते रह गए।
ये पावर कपल अमेरिकी बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में शामिल होने के लिए उदयपुर आए हैं।
तेईस नवम्बर को होने वाली इस शाही शादी के प्री-वेडिंग फंक्शंस शुक्रवार को शुरू हुए और पहले ही दिन बॉलीवुड सितारों ने समां बांध दिया। वरुण धवन, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडीस और रणवीर सिंह ने देसी बीट्स पर धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। दुनिया भर से आए मेहमान भी उनके साथ झूमते नजर आए।
बॉलीवुड नाइट की खास बात रही प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर का मजेदार टॉक शो। उन्होंने दूल्हे वामसी गडिराजू और दुल्हन नेत्रा मंटेना के साथ हंसी-ठिठोली भरी बातचीत कर महफिल लूट ली। मेहमान पूरे समय ठहाके लगाते रहे और इस टॉक शो ने समारोह को और खास बना दिया।
उधर, शुक्रवार देर रात उदयपुर एयरपोर्ट पर स्टार पावर और बढ़ा जब हॉलीवुड दिवा जेनिफर लोपेज शहर में पहुंचीं। लीला पैलेस में उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज़ में फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शुक्रवार को ताज लेक पैलेस में हल्दी की रस्में भी पूरे उल्लास और संगीत के साथ हुईं। मेहमान पीले परिधानों में सजे-धजे नाचते-गाते रहे।
इस रॉयल वेडिंग की खास ‘हॉलीवुड नाइट’ में आज शनिवार शाम जेनिफर लोपेज के साथ पॉप स्टार जस्टिन बीबर भी परफॉर्म करेंगे। दोनों कलाकार सिटी पैलेस के भव्य माणक चौक में अपनी प्रस्तुति देंगे। जस्टिन बीबर उदयपुर पहुंचने वाले हैं।
आज शाम 8 बजे सिटी पैलेस के माणक चौक में मेहंदी और डिनर का कार्यक्रम होगा। इसके बाद रात 11:30 बजे से ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस में दो अलग-अलग आफ्टर पार्टियां रखी गई हैं, जो देर रात तक चलेंगी।
इस शाही आयोजन का सबसे बड़ा आकर्षण बारात और फेरे रहेंगे। बारात सिटी पैलेस की बड़ी पाल से निकलकर रामेश्वर घाट तक पहुंची। वहीं, शादी का मुख्य समारोह 23 नवम्बर को पिछोला झील के बीच स्थित जगमंदिर आइलैंड पैलेस में होगा, जहां दूल्हा-दुल्हन सात फेरे लेकर जीवनसाथी बनेंगे।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार