वॉशिंगटन, 22 नवम्बर (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को पेश किया गया अमेरिकी शांति-प्रस्ताव अभी “अंतिम ऑफर” नहीं है और रूस के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए आगे भी बातचीत संभव है। पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि यह संघर्ष बहुत पहले खत्म हो जाना चाहिए था और यदि वे राष्ट्रपति होते तो “यह युद्ध शुरू ही नहीं होता।”
ट्रंप ने कहा, “नहीं, यह मेरा अंतिम प्रस्ताव नहीं है। हम शांति चाहते हैं—और वह भी जल्द। यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था। अब इसे खत्म करना जरूरी है, किसी भी तरीके से।”
सीएनएन के पत्रकार ने जब पूछा कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की गुरुवार तक दिए गए समय-सीमा में इस योजना को स्वीकार नहीं करते, तो इसका क्या होगा? इस पर ट्रंप ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- “तो वे लड़ते रहें… अपनी पूरी ताकत से।”
ट्रंप यह टिप्पणी उस समय कर रहे थे जब वे जॉइंट बेस एंड्रूज स्थित गोल्फ कोर्स पर प्रख्यात पूर्व गोल्फर जैक निकलॉस से मिलने जा रहे थे।
अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच संभावित ‘शांति-फॉर्मूले’ को लेकर बढ़ती चर्चाओं के बीच ट्रंप का यह बयान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए राजनीतिक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय