
मुंबई, 22 नवंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के धाराशिव जिला स्थित अंदूरे इलाके में सोलापुर- हैदराबाद हाइवे पर शनिवार को सुबह दो वाहनों की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज सोलापुर के सरकारी अस्पताल में हो रहा है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर है, इसलिए मृतकों की संख्या बढऩे की संभावना है। इस घटना की छानबीन धाराशिव पुलिस कर रही है।
मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि सुबह सोलापुर जिले के उले गांव के निवासी क्रूजर जीप से देवदर्शन के लिए सोलापुर के नलदुर्ग जा रहे थे। यह क्रूजर कार शनिवार सुबह सोलापुर-हैदराबाद हाइवे से गुजर रही थी। जैसे ही धाराशिव के अंदुरे इलाके में उनकी जीप पहुंची, अचानक जीप का टायर फट गया। इस वजह से ड्राइवर जीप से कंट्रोल खो बैठा और जीप एक ट्रैक्टर से टकराकर सडक़ पर पलट गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और क्रूजर जीप को सीधा किया और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई । इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सोलापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में मृतकों और घायलों की पहचान का काम जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव