
-लखनऊ में हाे रही है 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी
लखनऊ, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रही भारत स्काउटस और गाइडस डायमंड जुबिली एवं 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा 24 नवंबर को अपराह्न 2 बजे किया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवम्बर को 'यूपी डे' के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। आयोजन स्थल को 35 सेक्टरों में विभाजित कर सभी जरूरी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।
भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा प्रदेश के मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने आज जंबूरी के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। पदाधिकारियों ने जम्बूरी और स्काउट-गाइड आंदोलन का परिचय भी किया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ महेन्द्र सिंह ने बताया कि 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में देश के सभी राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों, रेलवे, केन्द्रीय विद्यालय संगठन आदि से लगभग 32,000 स्काउट-गाइड प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संपूर्ण जम्बूरी स्थल को सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु 35 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिनका नामकरण भारत की प्रमुख पवित्र नदियों के नाम पर किया गया है। प्रत्येक सेक्टर में मूलभूत स्वास्थ्य सेवाओं हेतु चिकित्सकों की तैनाती, प्राथमिक उपचार, एवं मोबाइल क्लीनिक उपलब्ध कराए गए हैं। जम्बूरी में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 100 बेड का आधुनिक अस्पताल, विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में 24×7 संचालित किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने जम्बूरी के प्रतिदिन हाेने वाले क्रियाकलापों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों, संगठनों एवं संस्थानों द्वारा जम्बूरी परिसर में विविध थीमैटिक प्रदर्शनी स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से प्रतिभागियों को ज्ञान, विज्ञान, तकनीक और सामाजिक मुद्दों से परिचित कराया जा रहा है। विशेष रूप से भारतीय थल सेना, नौसेना एवं वायुसेना द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्काउट-गाइड बच्चों में देशभक्ति, सैन्य अनुशासन, कौशल एवं सेना में सम्मिलित होने की प्रेरणा को बढ़ावा दे रही है।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस जम्बूरी में विश्व के विभिन्न देशों से भी स्काउट-गाइड प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं, जिससे यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अनूठा मंच बन गया है। जम्बूरी का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा 24 नवंबर काे अपराह्न 2 बजे किया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 नवम्बर 2025 को 'यूपी डे' के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह