
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। सोमवार यानी 24 नवंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट की हलचल सामान्य रहने वाली है। इस सप्ताह तीन कंपनियां अपने आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च कर रही हैं। ये तीनों कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए मेनबोर्ड सेगमेंट के सुदीप फार्मा के आईपीओ में इस सप्ताह 25 नवंबर तक बोली लगाने का मौका रहेगा। जहां तक इस सप्ताह शेयर बाजार में होने वाली लिस्टिंग की बात है, तो तीन कंपनियां लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कामकाज की शुरुआत करने जा रही हैं।
सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन 25 नवंबर को एसएसएमडी एग्रोटेक इंडिया का 34.09 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 27 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 114 रुपये से लेकर 121 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 2 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
इसके अगले दिन 26 नवंबर को मदर न्यूट्री फूड्स का 39.59 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 28 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 111 रुपये से लेकर 117 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है। कंपनी के शेयर 3 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
26 नवंबर को ही केके सिल्क मिल्स का 28.50 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ में 28 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 36 रुपये से लेकर 38 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 3,000 शेयर का है। कंपनी के शेयर 3 दिसंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं।
इसके अलावा पिछले सप्ताह 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुले सुदीप फार्मा के 895 करोड़ रुपये के आईपीओ में 25 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। आईपीओ में बोली लगाने के लिए 563 रुपये से लेकर 593 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 25 शेयर का है। कंपनी के शेयर 28 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है, तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 26 नवंबर को एक्सल सॉफ्ट टेक्नोलॉजी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर कारोबार की शुरुआत करेंगे। इसी दिन बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर गैलार्ड स्टील के शेयरों की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा 28 नवंबर को सुदीप फार्मा के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक