डेफ्लिम्पिक्स में अभिनव देशवाल का कमाल, 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
डेफ्लिम्पिक्स में शूटर अभिनव देशवाल का कमाल


टोक्यो, 23 नवंबर (हि.स.)। भारत के अभिनव देशवाल ने 25वीं ग्रीष्मकालीन डेफलिम्पिक्स में पुरुष 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि के साथ भारत ने शूटिंग में अपना 15वां पदक हासिल किया। रोमांचक फाइनल में अभिनव ने 44 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया के सियुंग ह्वा ली (43 अंक) को मामूली अंतर से पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान अपने नाम किया। यूक्रेन के सेरही फोर्मिन को कांस्य मिला, जबकि भारत के ही चेतन हनमंत सपकाल पांचवें स्थान पर रहे।

फाइनल में अभिनव की शुरुआत बेहद शानदार रही। उन्होंने पहले दौर में पांचों निशाने सही लगाए और दूसरे दौर में भी चार पर सटीक प्रहार किया। इसके बाद वे लगातार लय में बने रहे और अगले 20 में से 18 निशाने भेदते हुए दो बार पूर्ण 5-हिट श्रृंखला दर्ज की। अंतिम दौर में वे तीन अंक ही हासिल कर पाए, जो उनका सबसे कम स्कोर था, लेकिन पूरी प्रतियोगिता में बनाई बढ़त ने उन्हें स्वर्ण पदक तक पहुंचा दिया।

इससे पहले क्वालिफिकेशन में भी अभिनव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने 575-13x के स्कोर के साथ विश्व डेफ क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड और डेफलिम्पिक्स रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं चेतन ने 573-21x के साथ दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags