भारत पहुंचे हाई जंप के दिग्गज सोतोमायोर, बोले- “अब पता चला, क्यूबा को क्या चाहिए”

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
क्यूबा के ऊंची कूद के दिग्गज जेवियर सोटोमायोर भारत दौरे पर


नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। हाई जंप के महानायक और 8 फीट की ऊंचाई पार करने वाले दुनिया के इकलौते एथलीट जावियर सोतोमायोर ने रविवार को जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम का दौरा किया और यहां की विश्वस्तरीय मोन्डो ट्रैक व अत्याधुनिक सुविधाओं की खुलकर सराहना की। 1993 में 2.45 मीटर की जो विश्व रिकॉर्ड छलांग उन्होंने लगाई थी, वह पिछले 32 साल से आज तक कोई नहीं छू सका है।

सोतोमायोर के साथ फिलिस्तीन के मिडिल डिस्टेंस धावक मोहम्मद द्वेदार भी थे, जिन्होंने हाल ही में टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। दोनों ने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के एथलीटों व कोचों से बातचीत की, जिनमें भारत के पैरा-हाई जंपर शरद कुमार, भाला फेंक स्टार सचिन यादव और भारतीय भाला फेंक टीम के रूसी कोच सर्गेई माकारोव शामिल रहे।

भारत में अपने दूसरे दौरे पर आए सोतोमायोर ने कहा, “यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। जेएलएन स्टेडियम की मोन्डो ट्रैक शानदार है। यह बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बिल्कुल उपयुक्त है।”

58 वर्षीय सोतोमायोर ने भारतीय एथलेटिक्स, खासकर भाला फेंक की तरक्की की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ी हर बार बेहतर होते जा रहे हैं और अब वे विश्व स्तर पर मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विश्वस्तरीय ढांचा बेहद जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि “अगले 10 साल में हम क्यूबा में भी इतने बड़े स्टेडियम बनाना चाहते हैं। अब हमें समझ आ गया है कि विश्व स्तर के लिए कैसी सुविधाएं जरूरी हैं।”

फिलिस्तीनी धावक मोहम्मद द्वेदार ने भी जेएलएन स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, “यहां आना मेरे लिए सपने जैसा है। मैं चाहता हूं कि आगे चलकर यहां प्रशिक्षण लूं, प्रतियोगिताएं खेलूं और अपने देश के लिए रिकॉर्ड बनाऊं।”

दो बार के पैरालंपिक पदक विजेता शरद कुमार ने सोतोमायोर से मुलाकात को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही इस दिग्गज को अपना प्रेरणास्रोत मानते आए हैं। शरद ने वीडियो कॉल के जरिए भारतीय हाई जंपर प्रवीण कुमार की भी सोतोमायोर से बातचीत करवाई।

सोतोमायोर और द्वेदार इससे एक दिन पहले राजधानी में आयोजित एकम्र स्पोर्ट्स लिटरेचर फेस्टिवल 2025 में भी बतौर पैनलिस्ट शामिल हुए थे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Tags