गुवाहाटी टेस्ट : दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए, मुथुसामी ने जड़ा शतक

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
कुलदीप


गुवाहाटी, 23 नवंबर (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाटाही के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 489 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है। इस पारी में अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने 206 गेंदों पर 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक है। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने लिए।

रविवार को दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने कल (शनिवार) के स्कोर 247/6 से आगे खेलना शुरु किया। सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन्ने ने शनदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे दिन के पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम के स्कोर को 300 रन के पार ले गए। टी ब्रेक के बाद भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने काइल वेरेन्ने को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। वेरेन्ने 45 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर से मुथुसामी अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया। मुथुसामी ने मार्को यानसेन के साथ साझेदारी कर स्कोर 400 रन के पार पहुंचा दिया।

मोहम्मद सिराज ने मुथुसामी को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। मुथुसामी 206 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर को बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। साइमन ने पांच रन बनाए। इसके बाद कुलदीप यादव ने मार्को यानसेन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया। यानसेन ने 91 गेंदों पर छह चौके और सात छक्कों की मदद से 93 रन बनाए। केशव महाराज 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले शनिवार को एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। मार्करम ने 38 रन और रिकेल्टन ने 35 रन बनाए थे। कप्तान टेम्बा बावुमा 92 गेंदों में पांच चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रन, वियान मुल्डर 13 रन और टोनी डी जोर्जी ने 28 रन बनाए।

भारत के लिए स्पिनर कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला।

दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट में अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम को 30 रन से हराया था।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags