हमास के शीर्ष नेता काहिरा में, इजराइल के गाजा पर हमले में 24 की मौत

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
गाजा पट्टी में इजराइल के हमले के बाद कुछ स्थानों पर आग लग गई। फोटो  - इंटरनेट मीडिया


काहिरा/गाजा पट्टी, 23 नवंबर (हि.स.)। आतंकवादी समूह हमास का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल गाजा में बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर मिस्र के खुफिया अधिकारियों से चर्चा करेगा। इस बीच उत्तरी और मध्य गाजा में इजराइली ड्रोन और मिसाइल हमलों में कम से कम 24 लोग मारे गए।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अल-हदाथ न्यूज आउटलेट ने हमास नेताओं के काहिरा पहुंचने की सूचना दी है। हमास नेताओं ने कहा कि वह वह गाजा में बढ़ते तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के दूसरे चरण में हुए बदलाव पर चर्चा करेंगे। इस आउटलेट ने एक अनजान सूत्र के हवाले से बताया कि हमास के अधिकारियों का यह प्रतिनिधिमंडल मिस्र के खुफिया अधिकारियों से मुलाकात करेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान मध्यस्थ देशों मिस्र और अमेरिका के प्रतिनिधियों से भी हमास के नेता मिल सकते हैं।

अल जजीरा चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने उत्तरी और मध्य गाजा में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया है। इन हमलों में कम से कम 24 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। हमास ने इजराइल पर पिछले महीने हुए युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाया है। इजराइली सेना ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि राफाह में एक सुरंग में छुपे हमास के लड़ाकों को निशाना बनाकर हमला किया। इस घटनाक्रम के बीच हजारों लोग तेल अवीव के होस्टेज स्क्वायर में इकट्ठा हुए। इन लोगों ने गाजा में हमास के चुंगल से कैदियों के शव वापस लाने की मांग की।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार इजराइल ने गाजा पट्टी में पांच स्थानों पर हमला किया गया। मरने वालों में हमास का एक शीर्ष कमांडर भी शामिल है।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने शनिवार को पहले हुई एक घटना के जवाब में हमला किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, युद्धविराम लागू होने के बाद से इजराइली हमलों में 310 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। नागरिक सुरक्षा संगठन ने कहा कि शनिवार को इजराइल के हमलों में उत्तर में गाजा शहर के साथ-साथ सेंट्रल गाजा में देर अल-बलाह और नुसेरत कैंप को निशाना बनाया गया। सनद रहे इजराइली सेना ने सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के जवाब में गाजा में हमला किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Tags