
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में हो रहे एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 के सभी मैचों के लिए प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क रहेगा। प्रशंसकों की अधिक से अधिक भागीदारी को सुनिश्चित करने और खेल की बढ़ती लोकप्रियता का जश्न मनाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए हॉकी इंडिया ने रविवार को इसकी घोषणा की। यह टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में पहली बार 24 टीमें भाग ले रही हैं।
हॉकी इंडिया के अनुसार प्रशंसक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटटिकटगेनीडॉटइन (www.ticketgenie.in) या हॉकी इंडिया मोबाइल ऐप के जरिए मुफ्त वर्चुअल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद दर्शकों को एक डिजिटल टिकट मिलेगा, जिससे बिना किसी भौतिक भुगतान के एक सुचारू और कागज रहित प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।
इस पहल के बारे में बात करते हुए हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, यह भारतीय हॉकी के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और हम चाहते हैं कि हर प्रशंसक इसका हिस्सा बने। मुफ्त टिकट देकर हमारा उद्देश्य तमिलनाडु और उसके बाहर के छात्रों, युवा एथलीटों, परिवारों और हॉकी प्रेमियों के लिए द्वार खोलना है। उत्साही प्रशंसकों द्वारा निर्मित माहौल हमेशा से हमारी सबसे बड़ी ताकत रहा है और हम अंतरराष्ट्रीय हॉकी को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, तमिलनाडु पहली बार जूनियर विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्टेडियम ऊर्जा से भरपूर हो। मुफ्त प्रवेश दर्शकों के लिए सभी बाधाओं को दूर करता है और जमीनी स्तर पर हॉकी को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण को पुष्ट करता है। हम प्रशंसकों को बड़ी संख्या में आने, दुनिया भर की युवा प्रतिभाओं का समर्थन करने और विश्व स्तरीय हॉकी का अनुभव करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 में 24 टीमों को छह पूल में बांटा गया है। मेजबान भारत को पूल बी में चिली, ओमान और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 नवंबर को चेन्नई में चिली के खिलाफ करेगा। उसके बाद 29 नवंबर को ओमान और 2 दिसंबर को स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच होगा।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह