भारतीय दृष्टिबाधित महिला टीम नेपाल को 7 विकेट से हराकर बनी टी-20 विश्व कप चैंपियन

युगवार्ता    23-Nov-2025
Total Views |
भारतीय दृष्टिबाधित महिला टीम चैंपियन


कोलंबो, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने पहला दृष्टिबाधित महिला टी20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार को श्रीलंका के कोलंबो स्थित पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए फाइनल में नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 114 रन बनाए। इसके जवाब में भारत की महिला टीम ने आसानी से 12.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।

खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। नेपाल ने पहले बल्लेबाजी और 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए। टीम के लिए सरिता घिमिरे ने सबसे ज्यादा नाबाद 35 रन बनाए, जबकि बिमला राय ने 26 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं।

भारत की ओर से जमुना रानी टुडू और अनु कुमारी ने एक-एक विकेट लिया। बाकी के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान दीपिका टीसी 6 रन और अनेखा देवी 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद करुना ने 27 गेंदों में 42 रन, फुला सरेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन और बसंती हांसदा ने नाबाद 13 रन की पारी खेलकर टीम को 12.1 ओवर में जीत दिला दी।

नेपाल की ओर से दिल्लीसरा धमाला ने एक विकेट लिया। दो विकेट रन आउट के जरिए गिरे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह

Tags